
‘ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड ऑफ द डिकेड’ खिताब जीता है – महेंद्र सिंह धोनी
→ महेंद्र सिंह धोनी ने ‘ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड ऑफ द डिकेड’ खिताब जीता है।
→ एम एस धोनी ने 2011 के नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल के रन आउट होने के बाद वापस बुलाने के अपने निर्णय के लिए आईसीसी स्प्रिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड जीता है।
→ इयान बेल टी ब्रेक होने पर गेंद छोड़े जाने से पहले क्रीज छोड़ चुके थे।
→ इस घटना ने 2011 का ‘ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड’ भी जीता।
→ आईसीसी के दशक अवॉर्ड में बीते 10 साल में क्रिकेट की दुनिया की अहम उपलब्धियों को पुरस्कृत किया जाता है।
Leave a Reply