
→ हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व भर में विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
→ वर्ष 2020 के विश्व एड्स दिवस की थीम है :- वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी (Global solidarity, shared responsibility)
→ विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत 1988 से प्रारंभ हुआ था।
→ एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (एचआईवी) के कारण होती है।
→ इस रोग से पीड़ित व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली समाप्त हो जाती है और शरीर की रोग से लड़ने की क्षमता भी कम हो जाती है।
Leave a Reply